माँ बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ

मां बमलेश्‍वरी छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में खूबसूरत हरी भरी वादियों और झील के किनारे विराजती हैं. उन्हें मां बगलामुखी का रूप माना जाता है. मां अपने भक्तों को विजय का वरदान देती हैं. साल के दोनों नवरात्रों में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और मां के दर्शन कर भक्‍त खुद को धन्य करते हैं.डोंगरगढ़ में जमीन से करीब 2 हजार फीट की ऊंचाई पर विराजती है मां बमलेश्वरी. मां की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से भक्तों का जत्था माता के इस धाम में पहुंचता है. कोई रोप वे का सहारा लेकर तो कोई पैदल ही चलकर माता के इस धाम में अपने आस्था के फूल चढ़ाने पहुंचता है.

Comments

Popular posts from this blog

चण्डी माता बिरकोनी महासमुंद Chandi Mandir - Chhattisgarh