बिलाई माता धमतरी में गर्भगृह में तिरछी स्थापित है देवी प्रतिमा
देश में स्थापित लगभग सभी मंदिरों में भगवान की मूर्ति के दर्शन मुख्यद्वार से सीधे हो जाते है। लेकिन धमतरी शहर की आराध्य देवी मां बिलाई माता ने नाम से जाना जाता है यहां गर्भगृह में देवी की मूर्ति तिरछी स्थापित है।
ऐसा नहीं है कि मंदिर का निर्माण मूर्ति स्थापना बाद जानबूझकर तिरछा करवाया गया हो, न ही मंदिर बनने के बाद मूर्ति की तिरछी स्थापना की गई है। जिस समय मंदिर का निर्माण हुआ उस समय जमीन से निकली देवी की प्रतिमा पूरी तरह बाहर नहीं आई थी। मंदिर निर्माण के बाद जब कालांतर मूर्ति बाहर आई तो मूर्ति मंदिर के मुख्य द्वार से थोड़ी तिरछी नजर आती है।
Comments
Post a Comment