माँ सोनई और रुपई
छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद मुख्यालय से लगभग 15 कि.मी. दूर ग्राम खट्टी की पहाड़ियों पर विराजमान है
माँ सोनई और रुपई। माँ सोनई और रुपई को दो बहनो के रूप मे पुजा जाता है, इन्हे स्वप्न देवी के नाम से भी जाना जाता है । सोनई रुपई माँ का मंदिर ग्राम खट्टी से परसदा की ओर जाने वाले मार्ग मे सुंदर पहाड़ियो पर स्थित है। पहाड़ी पूरी तरह वृक्षो से आक्छादित है जिसकी हरियाली अत्यंत मनमोहक है। पहाड़ो पर वन्य प्राणियों की चहल कदमी भी अक्सर देखने को मिलती जो यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
माँ सोनई और रुपई। माँ सोनई और रुपई को दो बहनो के रूप मे पुजा जाता है, इन्हे स्वप्न देवी के नाम से भी जाना जाता है । सोनई रुपई माँ का मंदिर ग्राम खट्टी से परसदा की ओर जाने वाले मार्ग मे सुंदर पहाड़ियो पर स्थित है। पहाड़ी पूरी तरह वृक्षो से आक्छादित है जिसकी हरियाली अत्यंत मनमोहक है। पहाड़ो पर वन्य प्राणियों की चहल कदमी भी अक्सर देखने को मिलती जो यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
Comments
Post a Comment