सिंघोड़ा मंदिर सरायपाली

यह मंदिर (माता रुद्रेश्वरी मंदिर ,सिंघोड़ा) महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लाक में स्थित है, जो जिले से लगभग 110 किमी. की दुरी पर NH53 हाईवे के किनारे स्थित है .
 
     इसका निर्माण बाबा श्री शिवानन्द जी के द्वारा लगभग 25 – 30 वर्ष पहले किया गया था .
 मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण बाबा ने भिक्षा मांगकर तथा इस मार्ग से जाने वाले ट्रक व् अन्य यात्रियों को मंत्र के द्वारा रोककर मंदिर निर्माण हेतु सहायता मांगकर किया था. एवं कहा



जाता है मंदिर कि निर्माण के बाद इसमें 108 बलि देकर देवी माँ कि स्थापना बाबा ने कि थी

   और मान्यता है अभी भी मंदिर के अन्दर एक गुफा है . जिसमे स्यवं काली माँ विराजमान हैं जो प्रति वर्ष रक्त का सेवन करती हैं, तथा कहते हैं कि उस गुफा का द्वार माता कि प्रतिमा के ठीक पिछे है. जहाँ प्रमुख पुझारी के अलाव किसी को जाने की आनुमति नहीं है .

सामान्यतः मंदिर में  सीढियाँ हैं जो मंदिर के मुख्य द्वार तथा दो ज्योति कुञ्ज तक जाती है, जिसमे एक कुञ्ज में घी के दिये तथा एक में तेल के दिये जलाये जाते हैं ,
मंदिर के दीवारों पर 9 दुर्गा कि प्रतिमा निर्मित है जिसके निचे सिक्के दिवार पर चिपकते हैं इस मंदिर कि प्रसिद्धी को देखते हुये मन मांगी मुराद पाने के लिए लोग देश – विदेश से आते हैं,           आप भी पधारकर माँ की कृपा प्राप्त करें
             धन्यवाद!  जय माता दी 

Comments

Popular posts from this blog

चण्डी माता बिरकोनी महासमुंद Chandi Mandir - Chhattisgarh